द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दसवां दिन है. ऐसे में लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रही है. इस बीच सदन के बाहर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मीडिया को संबोधित किया. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया को बताया कि चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने को लेकर खुशी जाहिर की है.
मंत्री कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक अब बीजेपी की लहर दिख रही है. यूपी के चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है, इससे विरोधियों में घबराहट है. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद देश में हर जगह पार्टी होली खेल रही है. बता दें कि पांच राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें बीजेपी की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रह है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट