द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संकट के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू नेताओं के साथ मीटिंग करने वाले हैं. बता दें कि मंगलवार को सभी दलों के विधायकों के साथ सर्वदलीय बैठक करने के बाद आज नीतीश कुमार जेडीयू के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए मुखातिब होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के जो नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ेंगे उनसे सीएम नीतीश खुद महामारी को लेकर जमीनी स्तर पर फीडबैक लेंगे. साथ ही साथ सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं और प्रवासी मजदूरों को बाहर से लाने की व्यवस्था को लेकर नीतीश अपनी पार्टी के नेताओं को जानकारी देंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महामारी के बीच जेडीयू नेताओं की भूमिका तय कर सकते हैं.
मंगलवार को देर शाम कोरोना संकट से निबटने के लिए राजनीतिक दलों ने सारे गिले-सिकवे भुलाकर अपनी सहभागिता दिखाई. दरअसल यह बैठक भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए ही संभव हो पाया था. इस दौरान कोरोना से बचाव की तैयारियों एवं राज्य सरकार द्वारा अभी तक किए गए प्रबंधों पर चर्चा हुई. कोरोना संकट से निबटने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को सहयोग देने की बात कही.
बता दें कि मुख्य मंत्री के सुझाव पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की ओर से यह पहल की गई. वे इस कार्यक्रम के संयोजक हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक का यह उद्देश्य है कि राजनीतिक दलों व विधायकों से इंटरैक्शन किया जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमलोगों के आग्रह पर तीन मई को संशोधित गाइडलाइन जारी की, जिसके आधार पर राज्य के बाहर फंसे प्रवासी कामगारों और विद्यार्थियों को आवागमन की छूट दी गई है. इसके बाद विशेष ट्रेनों के माध्यम से उन्हें लाया जा रहा है.