द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में पकॉस जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर की टीम ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली की वजह से महिलाओं खासकर लड़कियों में पकॉस हर 10 में से एक महिला में पाया जाता है. इसमें बाझपन की समस्या और अनियमित मासिक धर्म की समस्या से महिलाएं जूझ रही है. जागरूकता से इसमें जीवन शैली में बदलाव और डॉक्टर से सलाह और उचित उपचार से ही इस पर विजय पाई जा सकता है.
आपको बता दें कि इस अभियान में चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल, डॉक्टर जयंत प्रकाश, डॉक्टर कल्पना सिह, डॉक्टर अर्चना सिन्हा, डॉक्टर जमा और डॉक्टर दीपाली सहित कई लोग उपस्थित होकर के बात रखी. इस मौके पर क्लिंसपायर के संस्थापक कुमुद रंजन ने अपने सहयोगी अंशु कुमारी रिचा शर्मा, शमशाद और दीपक के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.