द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है. पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद नहीं थम रहा है. नए थानेदार आ गए लेकिन जो अपराधी हैं वो अंजाम करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पटना में भू-माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बीते दिन भी दबंगों हाथों में हथियार लेकर राजीव नगर के गांधी नगर रोड नंबर-4 में एक जमीन पर कब्जा करने पहुंचे. उनके हाथों में हथियार भी था. उन्होंने इसे निकाला जरूर, चलाने की भी कोशिश की लेकिन फिर उसे वापस रख लिया. यह घटना वायरल वीडियो में साफतौर पर नजर आ रही है.
हालांकि इसको लेकर जब हमने राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार से बात की. उन्होंने मामले की पुष्टि तो जरूर की. उन्होंने कहा कि जमीन कब्जे को लेकर मामला दर्ज हो चुका है और आगे की जांच की जा रही है. लेकिन उन्होंने हथियार के मामले को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पास जो साक्ष्य हैं उसमें कहीं भी हथियार नजर नहीं आ रहा है.

वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि एक युवक अपने हाथों में हथियार रखे हुए हैं. हालांकि हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन उनके पास हथियार जरूर मौजूद था. अब देखने वाली बात यह होगी कि जमीनी विवाद को जल्द से जल्द निपटाने के दावे को पुलिस कितना जल्दी पूरा कर पाती है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट