नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब थम सी गई है. लगातार तीन दिनों से भारत में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़े पांच हजार से कम रहे हैं. वहीं लगातार 31 दिनों तक दैनिक कोविड-10 मामले एक लाख से कम आ रहे हैं. गुरुवार (10 मार्च) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आज बीते 24 घंटों में 4 हजार 184 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इनमें से 80 फीसदी मौत अकेले केरल राज्य में हुए हैं.
देश में एक्टिव केस घटकर 44 हजार
देश में एक्टिव केसों की संख्या 44 हजार 488 है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत शामिल है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,29,75,883 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 42420120 है.
कोरोना से अब तक 5.15 लाख लोगों की गई जान
देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 15 हजार 459 है. बीते दिन (09 मार्च) देस में 3,993 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले 662 दिनों में सबसे कम दैनिक आंकड़े थे. देश में कोरोना रिकवरी रेट में मामूली सुधार होकर 98.69 प्रतिशत हो गया है.