द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इस बीच एक खबर निकलकर सामने आ रही है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार विधानमंडल दल की बैठक होने वाली है. शाम साढ़े छह बजे बैठक का समय दिया गया है. इस बैठक में भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कही जा रही है. बिहार में 24 सीटों के लिए विधान परिषद का चुनाव होना है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट