कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सोमवार को बिहार बोर्ड ने आंसरशीट चेक करने के रुके हुए काम को बहाल करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया. जहां बिहार बोर्ड ने तय किया कि 10वीं परीक्षा की आंसरशीट चेकिंग का काम 6 मई से शुरू होगा.
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड – 19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मैट्रिक 2020 परीक्षा की शेष उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करने के संबंध में समिति द्वारा विचार किया जा रहा है और अगले 2 दिनों में फैसला लिया जाएगा.’ देर शाम होते-होते बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा कर दी कि 6 मई यानी बुधवार से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की शेष उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.