तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीवान का जो नया कोरोना पॉजिटिव है वह महज साढ़े तीन साल का बच्चा है. इसके साथ ही सीवान (Siwan) में कुल मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है. बता दें कि सोमवार को राज्य के चार जिलों में कुल 11 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान की गयी थी. पश्चिम चंपारण, मधुबनी, बेगूसराय और समस्तीपुर में कोरोना के मामले पाए गए थे. इनमें कैमूर और बेगूसराय के दो-दो, मधुबनी के पांच, पश्चिम चंपारण व समस्तीपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
गौरतलब है कि बिहार में समस्तीपुर राज्य का 32 वां कोरोना पॉजिटिव वाला जिला बन गया है. यानि 38 में महज 6 जिले ही कोरोना संक्रमण के दायरे से फिलहाल बाहर हैं. आइये हम किस जिले में कितने कोरोना मरीज हैं इसपर एक नजर डालते हैं. जिन जिलों में अभी तक कोरोना वायरस नहीं फैला है उसमें जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा और सुपौल शामिल हैं.