धनबाद : झारखंड भाजपा के प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल समेत 10 लोगों की मंगलवार को धनबाद के एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में पेशी हुई. इसके बाद सभी पर कोर्ट ने आरोप तय किया. अब इन सभी के खिलाफ ट्रायल चलेगा. जिस मामले में धनबाद कोर्ट में पेशी हुई वह बोकारो जिले के तेनुघाट से जुड़ा है. एमपी-एमएलए से संबंधित मामला होने कारण धनबाद के विशेष कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान तेनुघाट में चुनाव प्रचार के दौरान प्रशासन ने झारखंड भाजपा के प्रभारी नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया था. उस समय दीपक प्रकाश राज्यसभा के सदस्य नहीं थे. राज्यसभा का सदस्य होने के बाद मामले को धनबाद विशेष कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया. इसी मामले में सभी आरोपितों की पेशी हुई.
कोर्ट में पेशी के बाद सांसद पीएन सिंह के घर पर दावत
धनबाद कोर्ट में पेशी के बाद सभी भाजपा नेता सांसद पीएन सिंह के धनसार स्थित आवास पर पहुंचे. स्वागत में सिंह ने भोज का आयोजन किया. इस दौरान सांसद ने झारखंड प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा भी की.
गौरी रानी की रिपोर्ट