द एजडी न्यूज डेस्क : देश और दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को नमन किया. इस दिन दुनिया के बहुत से देशों में महिला उपलब्धि को सराहा जाता है और कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है.
इस बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने देश के राष्ट्रपति से इसको लेकर पत्र लिखने की बात कही. उन्होंने कहा भले देश को 1947 में आजादी मिली हो लेकिन बिहार में महिलाओं को नीतीश कुमार के शासनकाल में आजादी मिली है. मंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट