द एचडी न्यूज डेस्क : जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग के साथ साथ बिहार में गिरते स्वास्थ्य और रोजगार व्यवस्था को लेकर आज राजभवन मार्च का ऐलान किया है. पप्पू की सेना राजभवन मार्च के लिए सड़कों पर उतर गई है. इसका नेतृत्व खुद पार्टी के अध्यक्ष कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पुलिस वाटर कैनन का भी इस्तेमाल कर रही है.
आपको बता दें कि राजभवन मार्च के लिए भारी संख्या में जाप नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर मौजूद हैं. साथ ही पप्पू यादव भी अपने समर्थकों को साथ देने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. जाप के राजभवन मार्च के दौरान जमकर बवाल हो रहा है. पुलिस ने वाटर कैनन के साथ ही लाठियां चटकाई है. जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होने की खबर आ रही है.
पप्पू यादव ने कहा कि जब जनता सरकार से रोजगार, भ्रष्टाचार, माफियाओं और स्वास्थ्य के बारे में पूछती है तो पुलिस लाठी डंडे चलवा देती है. आज हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से बिहार सरकार के खिलाफ राजभवन मार्च निकाल रहे थे. सरकार पहले से ही पटना की सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी थी. हमें और हमारे कार्यकर्ताओं को राजभवन मार्च भी नहीं करने दिए और हम पर लाठी चटकाने लगे. साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल कर दिया. पुलिस ने जाप नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेपी गोलंबर से आगे नहीं बढ़ने दिया. पप्पू ने कहा कि पुलिस जाप कार्यकर्ताओं पर जबरन लाठीचार्ज कर रही थी. बता दें कि राजभवन मार्च को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट