मोहाली : भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आज खेल का तीसरा दिन है. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करत हुए पहली पारी 574 रनों पर घोषित कर दी थी. जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिला दिया है. भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में 41 रन देकर पांच विकेट लिए.
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की थी. इस लिहाज से दूसरी पारी में भारतीय टीम को 400 रन की बढ़त मिली. जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी भी खेली थी. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 61 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. एक सफलता शमी को मिली.
भारत को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत
तीसरे दिन का लंच हो गया है और श्रीलंका का स्कोर 10 रन पर एक विकेट है. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में श्रीलंका को झटका दिया है. श्रीलंका अभी भी भारत के स्कोर से 390 रन पीछे है और टीम इंडिया को जीत के लिए नौ विकेट की जरूरत है.