द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिया में इंदिरा गांधी स्टेडियम में दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह जैसी कुरीतियों के उन्मूलन तथा नशा मुक्ति को लेकर समाज सुधार अभियान के अंतर्गत जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सीएम नीतीश तीन जिलों की जीविका दीदियों से संवाद कर कर रहे हैं. सीएम नीतीश पूर्णिया में ही समाज सुधार अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न स्टॉल और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री प्रमोद कुमार, अररिया के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन, बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी, अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी संजीव कुमार सिंघल सहित तमाम गणमान्य मौजूद हैं.
पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार का संबोधन शुरु हो गया है. नीतीश ने कहा कि शराबबंदी का उल्लंघन करने पर सजा मिलेगी. जहरीले शराब का सेवन करने पर मौत होगी. दारू पीएंगे तो बीमार होंगे और जान जाएगी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संबोधन में कहा कि बिहार में आने वाला दिन समाज सुधार का ही होगा. भारी बदलाव आया है, सबके चेहरे पर मुस्कान आई है. विश्व स्तर पर बिहार ने अपनी पहचान बनाई है. उपन्यासकार फणीश्वरनाथ रेणु की धरती में मैला आंचल का रुप खत्म होगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी अभियान लगातार जारी रखना है. महात्मा गांधी भी नशापान के खिलाफ थे. शराब पीने वाला इंसान से हैवान हो जाता है. शराबबंदी से बीमारी और हादसों में कमी आई. शराबबंदी से आपसी झगड़ों में भारी कमी आई है. शराबबंदी से लोगों की सेहत में सुधार आया है. हर घर बिजली और नल का जल पहुंचा दिया. हर एक काम होगा और मेंटेंस भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में दूसरे राज्यों से ज्यादा महिलाएं हैं. सरकारी सेवाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण है. वोट किसी को दें लेकिन हम काम करते रहेंगे. सेवा करना हमारा धर्म है, हम काम करते रहेंगे. समाज सुधार का अभियान लगातार चलाएंगे.
बिहार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अभियान है. शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए अभियान है. सूबे में जीविका दीदी बड़ा परिवर्तन लेकर आ रही हैं. जहरीली शराब से मौत का शराबबंदी से लेना देना नहीं. अररिया के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहारियों का सम्मान लौटाया है. रोड, हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में बदलाव आया है. कोसी के लोगों को पटना जाने में परेशानी नहीं होती.
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी ने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी कानून से क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. हादसे, अत्याचार में कमी, परिवार में खुशी आई है. जीविका दीदी सामाजिक और आर्थिक पूंजी बढ़ा रही हैं. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद का पूर्णिया समाज सुधार अभियान में संबोधन में कहा कि अररिया जिले में शराबबंदी के पांच हजार और कटिहार जिले में नौ हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. वहीं डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने संबोधन में कहा कि अभियान का उद्देश्य एक बेहतर समाज बनाना है. नशामुक्त, दहेज मुक्त और शिक्षित समाज बनाना है.
समाज सुधार अभियान के तहत बिहार के किशनगंज की दीदियों ने संबोधित किया. किशनगंज की आलिश किस्कू ने अपनी बात रखी. दिघलबैंक में दहेज के खिलाफ अभियान चलाती हैं. अररिया की राजमनी टुडू ने भी अपनी बात सुनाई. राजमनी टुडू ताराबाड़ी में खुद का कारोबार चलाती है. पूर्णिया की अजमती खातून ने भी अपनी कहानी सुनाई. खुद से बिजनेस कर अजमती खातून परिवार चलाती हैं. दिव्यांग अजमती खातून, मंझेली की रहने वाली है.
वहीं किशनगंज की रेखी देवी ने अपनी बात रखी. बाल विवाह उन्मूलन के लिए कार्य करती हैं. रेखा ठाकुरगंज के बेसरबाटी की रहने वाली है. रेखा देवी की शादी 14 साल की उम्र में हुई थी. तभी मैंने संकल्प लिया कि बाल विवाह रोकेंगे. कंचन देवी ने सीएम के सामने बात रखी. दीवानगंज में शराबंबीद अभियान चलाती हैं. फारबिसगंज की अरुणा देवी ने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाती हैं. कटिहार की अनामिका देवी ने शराबबंदी अभियान चलाकर समाज में बदलाव लाई. जीविका से जुड़कर घर परिवार चलाती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट