अभी-अभी दानापुर स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बस ड्राईवर के साथ मारपीट की घटना हुई है. कोटा से आये बच्चों को लेने ड्राईवर आया था. साथ में उसके एक सरकारी अधिकारी भी आया था लेकिन अधिकारी ने बस ड्राईवर को बस में अधिक लोगों को ले जाने के लिया कह रहा था. जिसका ड्राईवर ने विरोध किया. बहस शुरू हो गई और इसी बीच सरकारी कर्मी ने एक पुलिसकर्मी के साथ मिलकर बस ड्राईवर की पिटाई कर दी.