नई दिल्ली : होली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकारी देश के करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को खास तोहफा देने वाली है. सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली है. सरकार होली से पहले घोषणा कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि सरकार पांच राज्यों के चुनाव के खत्म होने के बाद और होली से पहले कर्मचारियों को यह गिफ्ट दे सकती है.
कई रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि सरकार मंहगाई भत्ते में करीब तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जिसे अब 34 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा मिलेगा. अगर सरकार इस बढ़त को मजदूर करती है तो कर्मचारियों 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक का लाभ मिलेगा.
सैलरी में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी
अगर सरकार तीन प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में करीब 20 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले अक्टूबर में तीन प्रतिशत और जुलाई में करीब 11 प्रतिशत बढ़ाया गया था. अब सरकार अगर इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो यह 34 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. एआईसीपीआई के आकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में देश में मंहगाई दर 34.04 फीसदी तक पहुंच गया है.