द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में आज स्पीड फोर्स का उद्घाटन हुआ. पटना के गोला रोड स्थित संत कैरेंस स्कूल के निकट में इसकी स्थापना हुई है. इस उद्घाटन में स्पीड फोर्स के डायरेक्टर दीपेन बराई, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के हेड गौरव सिंह और फ्रैंचाइजी ऑनर विशाल सिंह समेत कंपनी के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दिखाई.
भाषण के दौरान डायरेक्टर बराई ने बताया कि पटना में स्पीड फोर्स की और भी फ्रैंचाइजी पहले से भी खोली गई है और खोली भी जाएंगी. साथ ही साथ कई इंस्टिट्यूट को भी खोलने की तैयारी चल रही हैं. इस इंस्टिट्यूट के तहत युवाओं को रोजगार दी जाएगी. वही उन्हें मैकेनिक और टेक्निकल विधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी.
कंपनी द्वारा जारी कई धमाकेदार ऑफर
आपको बता दें कि कंपनी ने पिक अप एंड ड्रॉप, फोम वाशिंग, एक लाख पर्सनल एक्सीडेंट पालिसी और 15 प्रतिशत इंजन के कामों के लिए डिस्काउंट सहित कई सेवाएं उपलब्ध की है. स्पीड फोर्स ने अपनी सेवाओं को ही अपनी ताकत बतायी और जनता द्वारा मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा की.
अनामिका की रिपोर्ट