मुंबई : टीवी ओर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फिलहाल मोनालिसा की ब्राइडल लुक की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे लाल सुर्ख जोड़े में दुल्हन की तरह सजी हुई हैं साथ में उनके पति विक्रांत भी दूल्हा बने हुए हैं. मोनालिसा के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे है वहीं सवाल भी कर रहे हैं कि मोनालिसा क्या अपने पति विक्रांत के साथ दोबारा शादी करने जा रही हैं ?
बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत सिंह की ये तस्वीर उनके नए टीवी शो स्मार्ट जोड़ी के सेट की है. यह एक रियलिटी शो है जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की रियल लाइफ जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं. मोनालिसा और विक्रांत की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. शो की तस्वीरों में ये कपल शादी के लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. मोनालिसा ने शो के प्रीमियर पर लाल रंग का ब्राइडल लहंगा पहना था. वहीं उनके पति विक्रांत ने बेज शेरवानी पहने थी. इस दौरान दोनों ने जमकर पोज दिए.
वहीं मोनालिसा ने अपनी इस तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि रियलिटी शो में अपनी शादी के पलों को एक बार फिर से जी रहे हैं. यकीनन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री काफी कमाल की लग रही है. वहीं इससे पहले मोनिलिसा कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. इस जोड़ी ने डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया था.
मोनालिसा और विक्रांत ने बिग बॉस के सेट पर शादी की थी. यहां भोजपुरी एक्ट्रेस एक कंटेस्टेंट थी वहीं विक्रांत एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ शो में शामिल हुए थे. मोनालिसा की फिल्मों की बात की जाए वे आखिरी बार दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 में नजर आई थीं. फिलहाल ये जोड़ी अपने लेटेस्ट शो लेकर काफी एक्साइटेड है.