द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में शुमार पटना के पीएमसीएच में खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिलती रहती है. पीएमसीएच अस्पताल में अजीबो-गरीब घटनाएं घटते रहती है. कभी डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखी जाती है तो कभी सुरक्षा में लगे गार्डों की. आज भी मरीज के परिजनों पर गार्डों के द्वारा मारपीट की घटना की अंजाम दिया गाया है.
पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के बेनी बीघा गांव के रहने वाले अपने मरीज से मिलने आए परिजनों के साथ गार्डों के द्वारा मारपीट की गई. परिजनों की मानें तो परीजन खाना लेकर मरीज के पास जा रहे थे गार्ड ने जाने से रोक दिया. परिजनों को गार्ड ने कहा एक पास पर एक ही लोग जाएंगे. जब परिजन ने कहा की मरीज के पास मुझे खाना लेकर जाना है. बावजूद इसके गार्ड ने जाने से रोका और मरीजों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. परिजनों की मानें तो गार्ड उन्हें जाने से तो रुक ही दिया लेकिन मारपीट भी किया.
परिजनों को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा है. जिससे एक परिजन का सिर भी फूट गया है और दूसरे की पीठ पर लाठी डंडे से प्रहार भी किया गया है. पुलिस प्रशासन की सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. हवाला दिया गया है कि एफआईआर दर्ज करें तभी कार्रवाई होगी. सवाल यह है कि इन गार्डों को इजाजत मारपीट करने का कौन देता है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट