द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की आठ वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास मामले में पीड़िता की मां को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थानों का चक्कर काटना पड़ रहा है. बताते चले कि पहले पीरबहोर थाना और उसके बाद दो बार महिला थाने में आवेदन देने के बाद भी खुद आठ वर्षीय पीड़िता से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जिसको लेकर पीड़िता की मां ने बुधवार को पटना एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया. जिसके बाद पटना टाउन डीएसपी से पीड़िता की मां ने बात कर पूरे मामले की जानकारी दी और पटना टाउन डीएसपी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आपको बताते चलें कि आवेदन में पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक पूर्व थानाध्यक्ष का आरोपित की मां और बेटी के साथ अवैध संबंध है. इस पूरे मामले को जमीन के मामले के साथ जोड़ कर भटकाया जा रहा है और अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को पीरबहोर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ उसी के फूफा ने दुष्कर्म करने का घिनौना प्रयास किया था.
इस संबंध में पीड़िता शुरू में वह पीरबहोर थाना पहुंची, लेकिन जब आवेदन नहीं लिया गया तो उसी दिन देर रात पीड़िता और उसकी मां महिला थाने पहुंच गई. आवेदन देने के बाद पुलिस भी पहुंची लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई. जिसको लेकर पीड़िता ने वरीय अधिकारियों से न्याय करने की मांग की है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट