द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र चल रहा है. इस बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज सदन पहुंचे. उन्होंने बजट सत्र पर जोरदार संबोधन शुरू किया. तेजस्वी ने राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. नीति, नियम, नैतिकता और न्याय का घोर अभाव है. ऐसा लगता है कि बिहार सरकार लाचार, असहाय और बेबस है. बता दें कि तेजस्वी के साथ तेजप्रताप यादव भी सदन में बैठें हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में अगर विकास हुआ तो नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी कैसे हैं. वहीं बिहार में विकास हुआ तो बेरोजगारी क्यों है, बिहार में अराजकता की स्थिति है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की थानेदार तक नहीं सुनता है.
तेजस्वी ने बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह पर लगे आरोपों पर सदन में तंज कसा. उन्होंने कहा कि लेसी सिंह के लिए गलत काम पर दूध- भात यानि पूरी छूट है. वहीं तेजस्वी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर मुल्ला नसीरुद्दीन का किस्सा सुनाया. किस्से के बहाने सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध पर घेरा.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट