पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सोशल साइट्स के माध्यम से लगातार हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को जारी करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इन मजदूरों के दर्द को सुनने की अपील की। उन्होंने लिखा कि खुद का वीडियो जारी कर डबल इंजन सरकार के माध्यम से बिहार के लोगों के कल्याण की बात कर अपनी पीठ स्वयं थपथपाने वाले कागजी मुख्यमंत्री
@NitishKumar जी, बेंगलुरु – पटना ट्रेन में बैठे दिहाड़ी मजदूरों की सुन लीजिए।