बेगूसराय : जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां झाड़-फूंक के चक्कर में एक 25 वर्षीय विवाहिता को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना नाव कोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव वार्ड संख्या 10 निवासी मुन्ना तांती की लगभग 25 वर्षीय पत्नी आरती देवी की है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद सोने के पूर्व शौच के लिए घर से बाहर वह बांसबारी की ओर निकली थी. लौटने में विलंब होने पर पति ने जब उसे ढूंढने निकला तो वह बेहोशी अवस्था में मिली.
उसने बताया कि सांप काटने की आशंका को लेकर इलाज के लिए गाड़ी ढूंढ़ते रहा लेकिन लॉकडाउन होने के कारण गाड़ी नहीं मिल सकी मजबूर होकर मरता क्या नहीं करता उसने झाड़-फूंक का सहारा लिया. परंतु तकरीबन दो घंटे तक इधर-उधर कंधे पर पीड़िता को लेकर उसकी इलाज के लिए दौड़ते रहा. अंत में उसने एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां पहुंचा जहां उसने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया.
वहीं ग्रामीण पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार का पुत्र टुनटुन पोद्दार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गाड़ी नही मिल रहा था. जिससे परेशान होकर उसे तांत्रिक के पास ले गया लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर एक ग्रामीण डॉ. के यहां लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नावकोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट