द एचडी न्यूज डेस्क : मंगलवार को सुबह अचानक मौसम में बदलाव होने से अंधेरा छा गया और ठनका गिरने के साथ तेज बारिश भी हुई. जिससे काफी नुक्सान हुआ. ताजा मामला सामने आ रहा है जहानाबाद से, जहां ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. एक युवक तो मोबाइल से बात कर रहा था. इसी दौरान आसमान से बरसी आफत ने उसकी जान ले ली. इस हादसे में एक युवक जो वहीं खड़ा होकर ये सब देख रहा, गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पहली घटना मखदुमपुर प्रखंड के नेवारी गांव की है. जहां ठनका गिरने से एक 20 वर्षीय युवक अनुज कुमार की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई चिंटू बुरी तरह से झुलस गया है. वहीं दूसरी घटना है घोसी थाना के डहरपुर गांव की जहां दामोदर यादव की मौत हो गई है. दामोदर यादव अपने खेत के बधार में था. उसपर अचानक से ठनका गिर गया और वही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट