मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रानी चटर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रानी ने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. रानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने जिम से कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो काफी चमकती हुई नजर आ रही हैं.
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा को वो नाम हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा महिलाओं पर आधारित फिल्में करने का भी रिकॉर्ड बनाया हैं. फैन्स में रानी का क्रेज इस कदर हैं कि उनकी फिल्मों में हीरो ना भी हो तो भी वो सुपरहिट हो जाती हैं. लेकिन कई बार रानी चटर्जी को अपने बढ़ते वजन की वजह से काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए अब रानी ने खुद को फैट-टू-फिट कर लिया है.
रानी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो परफेक्ट फिगर के लिए जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वर्कआउट के बाद..चमक और धूप वाली रोशनी..तस्वीरों में रानी की स्किन काफी ग्लोइंग नजर आ रही हैं और फैन्स भी उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.