लखनऊ : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से एक दिन पहले भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम से बाहर हो गए हैं. हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण वह इस सीरीज के तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को विंडीज टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में चोट लगी थी.
इससे पहले मंगलवार देर शाम दीपक चाहर भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए थे. उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में पांच से छह हफ्ते लगेंगे. वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबले भी छूट सकते हैं.
हाल फिलहाल भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी पहले से चोटिल हैं और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब सूर्यकुमार और दीपक चाहर के बाहर होने पर टीम की समस्या और बढ़ेगी. गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत भी मौजूद नहीं हैं. दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने ब्रेक दिया है. यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे.
रिप्लेसमेंट की उम्मीद कम
अगले चार दिनों में ही भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज शुरू होकर खत्म भी हो जाएगी. ऐसे में चाहर और सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के ऐलान करने की उम्मीद कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने वाले नए खिलाड़ी को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और जब तक यह प्रक्रिया पूरी होगी तब तक सीरीज खत्म हो चुकी होगी.