द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले पर सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दे दिया है. नीतीश ने कहा कि जिन लोगों ने केस किया था वो आज उन्हीं के साथ हैं. जब केस करने की बात आई थी तो मैने केस करने से मना कर दिया था. लालू यादव के सजा मामले पर दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने बयान दी है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि न्यायपालिका पर सभी को भरोसा करनी चाहिए. उन्होंने राजद नेताओं पर तंज कसते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाना छोड़ दें. बीजेपी और सरकार लालू यादव को नहीं फंसा रही है. यह कोर्ट का मामला था. कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया उस फैसले को सम्मान करना चाहिए. रेणु देवी ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी, मेरी यही प्रतिक्रिया है.
सीएम नीतीश ने मीडिया से जातिगत जनगणना पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनावों के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है. हम लोग एक मत में हैं. निश्चित रूप से राज्य सरकार यह करना चाहती है. हमने इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई है. अगर एक बार जातिगत जनगणना हो जाएगी तो विकास कार्य करने में आसानी होगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट