द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगा दिए हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार सज चुका है. बिहार के हर जिले से फरियादी पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार का जनता दरबार एक बार फिर से जनता की फरियाद को सुनने के लिए लग गया है.
आपको बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी के अभाव में कई फरियादी मुख्यमंत्री से मिलने तो पहुंचते हैं लेकिन उन्हें बाहर इंतजार करना पड़ता है. एक फरियादी का कहना है कि जब वोट मांगना होता है तब क्यों नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके नेताजी आते हैं. जब हमें मिलना होता है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, ऐसे नेता और मंत्री को जूते से मारना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट