द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने के करबिगहिया बर्फ गली बैजनाथ कंपनी के कर्मियों परसा के कुरथौल बाजार निवासी विवेक राज से बदमाशों ने बीते 17 फरवरी की रात मोबाइल फोन व 500 रुपया नगर से लिया. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर में लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पोस्टल पार्क बुध नगर रोड नंबर-1 निवासी मोनू आर्य और चांदमारी रोड सूर्यपुर निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन सो रुपए को बरामद कर लिया गया. जक्कनपुर थाना अध्यक्ष सुदामा प्रसाद सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
आपको बताते चलें कि विवेक राज इलाके में स्थित बैजनाथ कंपनी में कर्मी है. वहां से बीते 17 फरवरी की रात काम खत्म कर घर की ओर जा रहे थे. तभी जैसे ही करबिगहिया बर्फ गली में पहुंचे, वैसे ही मोनू व दीपक ने उससे मोबाइल फोन एवं नगर छीन लिया. इसके बाद फरार हो गए. विवेक राज थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला और गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि दोनों नशे की आदत के कारण इस तरह की लूटपाट के धंधे में लग गए हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट