रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर अब सामान्य स्तर पर है. इसलिए मार्च के पहले हफ्ते में वह क्लास-1 से स्कूल खोले जा सकते हैं. झारखंड सरकार ने कुछ दिन पहले राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला संक्रमण दर का आकलन करने के बाद लिया था. जिसमें आपदा विभाग द्वारा झारखंड के सात जिलों में संक्रमण दर अधिक होने के कारण कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई की अनुमति नहीं दी थी.
आपको बता दें कि इन जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल थे. लेकिन इन जिलों में संक्रमण दर फीसदी से भी कम है इस वजह से संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने से स्कूल खोले जा सकते हैं. इसको लेकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने संकेत दिए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट