द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के प्रवक्ता चंदन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. बीते दिन जिस तरीके से गया में पुलिस द्वारा महिला और पुरुष के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया. उसको लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता चंदन सिंह ने साफ कहा है कि बिहार में अब पुलिस का तालिबानी रूप देखने को मिल रहा है. अमूमन ऐसी तस्वीरें तालिबान जाती थी, लेकिन अब बिहार में ही ऐसा देखने को मिलने लगा है.
वहीं मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर इस को लेकर चंदन सिंह ने कहा कि बिहार में कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. इलाज के दौरान और मुख्यमंत्री अपना मामूली सा मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने दिल्ली जाते हैं. उनको बिहार से कोई मतलब नहीं है. क्योंकि बिहार की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ सारी व्यवस्था चौपट हो गई है. जिस तरीके से विधायक अख्तरुल इमाम ने राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान गाने को लेकर विरोध जताया है. उसको लेकर चंदन सिंह ने सीधे कहा कि ऐसे व्यक्तियों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट