द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में छठे चरण का शिक्षक नियोजन रूकने के आदेश के बाद शिक्षक अभ्यर्थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिलने पहुंचे. अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी बाते रखी. इस दौरान एक अभ्यर्थी ने कहा कि हम आपके क्षेत्र के हैं इसलिए आप हमारी बात पहले सुनिए. आप हमारे विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं इसलिए हम लोग आपके पास आए हैं. इस पर बाकी लोगों ने कहा कि हम लोग कहां जाएं तो इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि यह लोग अपने विधानसभा क्षेत्र के नेता के पास जाएंगे. इस बात पर तेजस्वी यादव हंसने लगे, और कहा कि हम सबके नेता हैं. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार हमारा क्षेत्र है.
तेजस्वी यादव सरकार पर हमला बोलते हुए है कि इन लोगों ने चुनावी सभा में विधानसभा चुनाव के दौरान जो भी वादे किए हैं उसमें से एक वादा पूरा किया हो तो बता दें. बिहार सरकार इन लोगों से अब चलने वाला नहीं है. हर बिहार में इतने सारे पद खाली हैं, भरा नहीं जा रहा है. अगर परीक्षा होती है तो धांधली की खबर आ जाती है. ये लोग जितना बोलते हैं उनमें एक भी कमिटमेंट पूरा नहीं करते.
आपको बता दें कि आज सुबह-सुबह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का एसटीईटी अभ्यर्थियों ने घेराव किया. सभी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस घेराव को हटाने में जुटी थी. बहुत भारी संख्या में एसटीईटी अभ्यर्थियों का जामवाड़ा था. इनके कुछ सदस्य शिक्षा मंत्री से मिलने भी गए थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट