कोलकाता : भारत ने कुछ दिन पहले वेस्टइंडीज से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. अब टी-20 की बारी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीज तीन मैचों की सीरीज बुधवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और अभ्यास भी शुरू कर चुकी है.
ईडन गार्डन्स में सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. बीसीसीआई ने अभ्यास में जुटे खिलाड़ियों के फोटो ट्विटर पर शेयर किए हैं. तस्वीरों में श्रेयस अय्यर फिल्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. बता दें कि इस बार आईपीएल में कोलकाता का यही ईडन गार्डन्स उनका होम ग्राउंड रहेगा. ऑक्शन में श्रेयस कोलकाता के हिस्से आए हैं. वनडे सीरीज में विंडीज बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले युजवेंद्र टी-20 सीरीज में भी उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
आईपीएल में पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल भी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कुलदीप यादव की भी एंट्री हो चुकी है. वह काफी समय से टीम इंडिया की टी-20 स्क्वॉड से बाहर थे. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन किया था. टी-20 सीरीज में भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी. प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया मस्ती के मूड में भी नजर आई. भारतीय खिलाड़ी कुछ इस तरह एकदूसरे को चियर करते नजर आए.