द एचडी न्यूज डेस्क : इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी पसार रहा है. भारत में अबतक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 600 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं. बिहार में भी कोरोना ने तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 9 हो गई है. पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (RMRI) की जांच में इस बात की पुष्टि की गई है.

आपको बता दें कि ये दोनों ही मरीज फिलहाल एनएमसीएच में भर्ती हैं. दोनों ही पुरुष हैं और इनमें एक पटना के जगनपुरा स्थित उसी सरनाम अस्पताल का कर्मी है जहां मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव युवक का डायलिसिस किया गया था. किडनी पेशेंट कतर से आए मुंगेर के इस युवक की मौत पटना एम्स में हो गई थी जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

बिहार में पाए गए अब तक 9 मरीजों में से इस युवक के अलावा एक महिला और बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव है और अब सरनाम अस्पताल का वॉर्ड बॉय और अन्य एक कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जाहिर है बिहार के कुल कोरोना मरीजों में से चार लोग इसी मृत युवक के संपर्क में आया है.

इस बात की जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सरनाम अस्पताल के कई और कर्मियों की जांच करने का फैसला किया है. गुरुवार को सरनाम अस्पताल के वार्ड बॉय के की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अस्पताल के 30 कर्मियों का सैम्पल लिया जाएगा और जांच करवाई जाएगी.

