द एचडी न्यूज डेस्क : राज्य में शराबबंदी कानून को सख्त बनाने के लिए पूरी तरह से बिहार सरकार और पटना पुलिस स्वच्छ बनी हुई है. आज फिर से एक बार विद्यापति मार्ग रोड में झुग्गी झोपड़ियों में शराब होने की सूचना पर पुलिस जा पहुंची. साथ ही वहां से झुग्गी झोपड़ियों को हटवाने लगी.
आपको बता दें कि बुद्ध थाना के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा था. जो विद्यापति मार्ग रोड के किनारे जो रोज झुग्गी लगाते थे. वहीं पर पुलिस को शराब मिलने की सूचना मिली. सूचना के बाद ही वहां पर मौजूद सभी झुग्गियों को हटाया गया. इस तरह से पटना पुलिस शराबबंदी कानून जो बिहार में लागू है उसको पालन करने के लिए पूरी तरह से तत्पर है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट