रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में भाषा विवाद पर रविवार को बड़ा बयान दिया है. लालू ने कहा कि जो भोजपुरी का विरोध करेगा, उसका हम विरोध करेंगे. रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रविवार शाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लालू ने मीडिया के साथ बातचीत में यह बयान दिया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरष्ठि नेता और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा भोजपुरी और मैथिली भाषा का राज्य में किये जा रहे विरोध के संबंध में पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा कि शिक्षा मंत्री की बातों में दम नहीं है. वो भोजपुरी-मैथिली का विरोध करेंगे, तो हम उनका विरोध करेंगे.
भाषा विवाद को लेकर झारखंड में रहने वाले भोजपुरी समाज में भय और दशहत के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि भोजपुरिया समाज जब डरता ही नहीं है तो भय का क्या माहौल होगा. संगठनात्मक विस्तार और प्रदेश राजद कमेटी के गठन के सवाल पर राजद प्रमुख ने कहा कि जल्द ही झारखंड राजद कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
वहीं लालू यादव के बयान के बाद राजद नेता और पार्टी के झारखंड प्रभारी जय प्रकाश यादव ने कहा कि भाषा का मुद्दा मिल-बैठकर सुलझाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में संगठन को मजबूत किया जाएगा, जिस तरह से सिर्फ लालू प्रसाद के आगमन से लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि राज्य में राजद की कितनी लोकप्रियता है. उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूत रहेगी तो पदाधिकारी बनने बनाने में कितना वक्त लगता है, जल्द ही प्रदेश कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट