बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है. बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में बाकी बचे खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. पहले दिन की नीलामी में 10 मार्की प्लेयर्स समेत 74 खिलाड़ी खरीदे गए थे. इस दौरान ईशान किशन सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस की टीम में गए.
गुजरात ने अल्जारी खरीदा
वेस्टइंडीज़ के अल्जारी जोसेफ को गुजरात टाइटन्स ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया है, जबकि रिले मेरेडिथ को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ रुपए में खरीदा है. केन रिचर्डसन, राहुल बुद्धि, इवेन्स को किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
चेन्नई ने सोलंकी को खरीदा
प्रशांत सोलंकी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. इसी के साथ अब पांच मिनट का ब्रेक हुआ है, जिसके बाद ऑक्शन फिर शुरू होगा.
टिम पर हुई धनवर्षा
पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचाने वाले टिम डेविड पर उम्मीद के मुताबिक, टीमों ने पैसों की बारिश कर दी है. 40 लाख रुपए से शुरू हुई बोली तेजी से बढ़ती गई. राजस्थान, कोलकाता और मुंबई इंडियंस के बीच ऑक्शन टेबल पर शानदार रेस देखने को मिली. मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपए में टिम डेविड को खरीद लिया. पाकिस्तान सुपर लीग में टिम डेविड ने कई ऐसी पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने छक्कों की बरसात की.
वेस्टइंडीज़ के बॉलर की बल्ले-बल्ले
रोमारियो शेफर्ड के लिए आईपीएल ऑक्शन में टीमों ने अपनी तिजोरी खोल दी. वेस्टइंडीज़ के इस बॉलर के लिए बोली 75 लाख रुपए से शुरू हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमारियो के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 7.75 करोड़ रुपए में रोमारियो को अपने साथ लिया.
बुमराह संग बन गई आर्चर की जोड़ी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए जबरदस्त बोली लगाई गई है. दो करोड़ के बेस प्राइस वाले जोफ्रा आर्चर के लिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली. अंत में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रुपए में बाजी मार ली और जोफ्रा आर्चर को अपने साथ कर लिया. खास बात ये भी है कि जोफ्रा आर्चर इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे, वह 2023 से ही जुड़ पाएंगे.
50 लाख में बिके यश ढुल
भारत को अंडर-19 वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान यश ढुल के लिए भी ऑक्शन में बोली लगी. 20 लाख रुपए से शुरू हुई बोली में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने अपनी रुचि दिखाई. अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा.
लखनऊ ने मनन को खरीदा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर रिंकू सिंह को 55 लाख रुपए में खरीद लिया है, जबकि मनन वोहरा को 20 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. रिकी भुई का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
उनादकट को मुंबई ने खरीदा
टीम इंडिया के बॉलर नवदीप सैनी को राजस्थान रॉयल्स ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. पिछले सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे. जयदेव उनादकट को मुंबई इंडियंस ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा है.
धोनी के साथ खेलेंगे शिवम
युवा प्लेयर शिवम दुबे के लिए ऑक्शन के दूसरे दिन जबरदस्त जंग देखने को मिली. 50 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई लड़ाई पहले पंजाब, लखनऊ में थी. लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने एंट्री मारी और चार करोड़ रुपए में शिवम दुबे को उन्होंने खरीद लिया.