द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से रांची के लिए रवाना हो गए हैं. अभी थोड़ी देर पहले राबड़ी आवास से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. बता दें कि 15 फरवरी को चारा घोटाला मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट में पेशी होनी है. आज लालू यादव 12:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनके साथ बेटी मीसा भारती, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, राजद के कद्दावर नेता व काफी करीबी भोला यादव और एमएलसी सुबोध यादव थे. वहीं उनके साथ परिवार के कोई मौजूद नहीं है..
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू यादव बाहर रहेंगे या फिर से जेल जाएंगे इसका फैसला मंगलवार को होगा. बता दें कि डोरंडा कोषागार से लगभग 135 करोड़ के अवैध निकासी मामले के लालू समेत 110 आरोपियों के संबंध में सीबीआई की विशेष अदालत में 15 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.
बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही
बता दें कि बीते दिनों इस संबंध में बात करते हुए लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया था कि चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है. पांचों मामलों में एक ही गवाह और डॉक्यूमेंट्स हैं और उसी के आधार पर चार मामलों में अलग-अलग पीरियड की सजा सुनाई गई है. ऐसे में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हीं गवाह और डॉक्यूमेंट्स पर फैसला होना है. ऐसे में बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. यह कहना मुश्किल है कि क्या हो सकता है.
उन्होंने कहा कि चूंकि लालू यादव की उम्र 75 साल हो चुकी है और वे सीनियर सिटीजन में आ चुके हैं. ऐसे में हम ये दलील कोर्ट में पेश करेंगे. लेकिन ये बात आश्चर्यजनक है कि सीबीआई ने कोरोना काल में हियरिंग रखी है. इस मामले में लालू प्रसाद समेत 100 के आस पास अभियुक्त हैं. सभी सीनियर सिटीजन हैं. साथ ही सभी अभियुक्तों के वकील भी हैं. सबकी मौजूदगी से कोर्ट में भीड़ ज्यादा हो जाएगी.
ऑनलाइन पेशी का प्रावधान नहीं
अधिवक्ता ने कहा कि जो बेल पर हैं, उनके लिए ऑनलाइन पेशी का प्रावधान नहीं है. इस मामले में सभी लोग बेल पर ही हैं. इसलिए सबको कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. लालू यादव के स्वास्थ्य से संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद नेता की तबीयत बहुत खराब चल रही है. किडनी में प्रॉब्लम है. दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा. ये सब दलील कोर्ट में दिए जाएंगे. देखते हैं क्या होता है. उन्होंने बताया कि लालू यादव ने उन्हें दिल्ली बुलाया, वहां जाकर इस पर बात होगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट