द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. पीएम मोदी के द्वारा नीतीश कुमार के समाजवाद पर दिए गए बयान पर बिहार में हलचल मच गयी है. पीएम ने कहा था कि नीतीश कुमार को देख लिजिए बेटा हुआ लेकिन वह राजनीति में नहीं आया. इस पर लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कोई बच्चा नहीं है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इन लोगों को बाल बच्चा दे दिजिए वो भी राजनीति में आ जाए.
वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को समाजवादी कहने पर कहा कि कौन झूठ बोल रहा है, कौन सच यह सब जानता है. पहले प्रधानमंत्री मोदी यह बताएं कि उन्होंने ही कहा था कि जदयू दमनकारी पार्टी है. नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा बड़का झूठा पार्टी है. नीतीश कुमार या पहले फैसला कर लें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट