द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज यानी 11 फरवरी को पुण्यतिथि है. इस दिन को बीजेपी समर्पण दिवस के रूप में मनाती है. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित कई नेताओं ने उनके तैल्यचित्र पर मल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी.
आपको बता दें कि साथ ही बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा सहित सभी बीजेपी नेताओं ने मल्यापर्ण किया. संजय जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा बीजेपी कार्यकर्ता के दिल में रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गरीब कल्याण योजना चला रहे हैं. दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते पर चलकर योजनाएं चलाया जा रहा है.
वहीं कर्नाटक में हिजाब मामले पर बीजेपी नेता ने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करते हैं. यूनिफार्म सभी के लिए अनिवार्य है, इसलिए इस पर विवाद नहीं करनी चाहिए. यह सभी स्कूली बच्चों के लिए लागू है. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज में कोई धर्म और जाति की बात नहीं करनी चाहिए और पहले से होती भी नहीं है. पहले से यह परंपरा बनायी गई है.
संजय जयसवाल ने सीएम नीतीश कुमार की प्रसंसा की. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया है, यह वकाई में सही है. सीएम नीतीश ने समाजवाद का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है. नीतीश ने परिवारवाद को कभी बढ़ावा नहीं दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हो या फिर पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इन लोगों ने अपना जीवन केवल परिवार के लिए ही समर्पित रखा है. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी के पहले चरण के चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी हर सीट पट आगे है. बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. साथ ही योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट