द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. बीते दिनों पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेदांता हॉस्पिटल के सामने चाय दुकानदार सुनील कुमार महतो को गोली मारने वाले आरोपितों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया. कंकड़बाग पुलिस को इस वीडियो का फुटेज मिल गया है. दरअसल, अपराधियों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी इलाके में महज चाय का गिलास टूटने का विरोध करने पर चाय दुकानदार सुनील कुमार महतो के सीने में गोलियां उतार दी थी.
आपको बता दें कि किस तरह से पहले चाय दुकानदार की पत्नी के साथ युवकों ने बदतमीजी की. बाद में चाय दुकानदार सुनील कुमार के साथ हाथापाई करते हुए उनके सीने में गोली मार दी थी. उसके बाद वहां से तीनों युवक बाइक पर बैठकर भाग खड़े हुए. आपको बताते चलें कि कंकड़बाग थाने की पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो फुटेज के माध्यम से दो अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
वहीं कंकड़बाग थाना प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया है तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम सुधांशु कुमार और राजा बाबू है जो कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ के रहने वाले हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट