नई दिल्ली : राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हो गई है. राज्यसभा में लता जी को श्रद्धांजलि दी गई. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सभा शुरू होते ही शोक संदेश पढ़ कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. वेंकैया नायडू ने कहा कि देश लता जी के जाने से स्तब्ध है.
1999 से 2005 तक राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रही थीं लता मंगेशकर
संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर की उल्लेखीय भूमिका को याद करते हुए नायडू ने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और देश को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं सहित कुछ विदेशी भाषाओं में भी 25 हजार से अधिक गाने गाए और देश व दुनिया को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध किया. लता मंगेशकर 1999 से 2005 तक राज्यसभा की मनोनीत सदस्य रही थीं.
राज्यसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. राज्य सभा मे 3 दिनों से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है. इस चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष से जुड़े सांसद जहां मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और नीति को लेकर सरकार की पीठ थपथपा रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टी के सांसद सरकार की नाकामियो का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेर रहे हैं. चर्चा पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री चर्चा के अंत में सदन के सामने अपना वक्तव्य रखेंगे.
संसद के वर्तमान बजट सत्र के पहले सप्ताह के दौरान राज्यसभा में 100 प्रतिशत कामकाज हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को दिए जाने की संभावना है. सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के सुचारू से चलने की सराहना की और सदस्यों का आह्वान किया कि वे इस भावना को जारी रखें. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब लोकसभा में सोमवार शाम और राज्यसभा में मंगलवार को दे सकते हैं.