पटना : दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान छह स्थानों पर 13 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. 25 हजार किलोग्राम जावा महुआ को विनस्टीकरण किया गया. साथ ही 700 लीटर शराब को भी विनस्तटीकरण किया गया. गौरतलब हो की किसी भी शराब माफिया को गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि ड्रोन के मध्यम से शराब भठ्ठियों को खोजने में काफी सहायता मिल रहा है. खुली आंखों से झाड़ियों में नहीं दिखता था. ये विभाग की बड़ी उपलब्धि है की देशी शराब बनाने वाले शराब माफियों पर कार्रवाई किया जा रहा है. चिन्हित भी किया जा रहा है. आगे शराब बनाने वाले लोगो पर करवाई किया जाएगा। उत्पाद विभाग इसे चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहा है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट