द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लॉकडाउन बिहारी मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. लेकिन ट्रेनों को किराए को लेकर अब भी पक्ष-विपक्ष में खींचातानी चल रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारी मजदूरों के हक़ में बड़ा एलान कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर एक बार फिर से बिहार सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेनें देने को तैयार है. हम मज़दूरों की तरफ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी पांच दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें. पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी.
आपको बता दें कि तेजस्वी लगातार सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं. कभी कोटा को लेकर तो कभी ट्रेनों’ के किराया को लेकर. उन्होंने डबल इंजन की सरकार को अप्रवासी बिहारी मज़दूरों को वापस नहीं लाने के बहाने खूब सुनाया है.