द एचडी न्यूज डेस्क : देश की स्वर कोकिला व भारत रत्न लता मंगेशकर की 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम नेता और बॉलीवुड के कलाकार ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है. पिछले 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. आठ जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस के तरफ से लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी.
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था. लता मंगेशकर की उम्र 92 साल थीं. लता मंगेशकर के निधन के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर पुलिस का बंदोबस्त है.
देश के लिए अपूरणीय क्षति – गडकरी
लता मंगेशकर के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कू किया कि देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी.
बीती देर रात तक उनका हालचाल जानने वालों का अस्पताल में आना-जाना लगा रहा. श्रद्धा कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी, मधुर भंडारकर समेत कई सिने जगत के लोग अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हॉस्पिटल जाकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी और उनके परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया था.