द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल लगातार विवादों में घिरे रहते हैं, विवादों से उनका गहरा नाता जुड़ते चला जा रहा है. इस बीच विधायक गोपाल मंडल का एक डांस का वीडियो फिर से तेजी से वायरल हुआ है. यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, जहां विधायक दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड गाने पर जमकर ठुमका लगा रहे हैं.
विधायक गोपाल मंडल के एक समर्थक भी मंच पर नजर आ रहे हैं. वीडियो किसी शादी समारोह का है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि इसके पूर्व भी विधायक के कई डांस का वीडियो वायरल हुआ है. कभी बार-बालाओं के साथ तो कभी बार डांसर के साथ थिरकते नजर आते हैं. जदयू विधायक गोपाल मंडल का वीडियो वायरल होना आम हो गया है. वहीं संबंध में विधायक से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट