द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो केंद्रीय मंत्रियों को बिहार की जवाबदेही दी है. मोदी सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद को बिहार में कोरोना संकट से निपटने का जिम्मा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों की जवाबदेही दी है.

केंद्र सरकार में बिहार से ही आने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को दिल्ली की जिम्मेदारी दी है जबकि नित्यानंद राय को उत्तराखंड में कोरोना से निपटने का जिम्मा दिया गया है. केंद्र सरकार का मकसद है कि प्रभारी मंत्रियों के जरिए राज्य सरकारों के साथ कोरोना से निपटने के लिए बेहतर समन्वय बैठाते हुए काम किया जा सके.


बिहार के प्रभारी दोनों मंत्री और राज्य सरकार से भी के साथ ही जिला प्रशासन से भी बातचीत करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यों के का प्रभाव देने के पीछे केंद्र सरकार की सोच है कि राहत पैकेज का सही तरीके से उपयोग हो. सभी परिवारों को सरकार की ओर से घोषित सहायता का लाभ मिल सके. साथ ही देश- प्रदेश बिहारियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जा सके. आम जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके लिए केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय का काम करेंगे.

