रांची : राज्य में फरवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. रांची समेत कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश होगी. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी और राजस्थान से पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है.
मौसम विभाग की ओर से योलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि तीन फरवरी को झारखंड समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है झारखंड में बारिश के साथ साथ वज्रपात का भी अनुमान लगाया गया है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार तीन से पांच फरवरी तक राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है पांच फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी इसके बाद मौसम साफ होगा. छह फरवरी को कोहरा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिल सकती है. छह तारीख से एक बार फिर ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा. कड़ाके की ठंड पड़ेगी. तीन, चार और पांच फरवरी को हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
गौरी रानी की रिपोर्ट