रांची : झारखंड में शुक्रवार यानी चार फरवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे. इस संबंध में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंजूरी भी दे दी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि झारखंड के सभी स्कूल चार फरवरी से खुल जाएंगे, जिन सात जिलों में पूर्व में कक्षा एक से नौ तक स्कूल नहीं खोलने की हिदायत दी गई थी वहां अभी स्कूल बंद रहेंगे.
आपको बता दें कि स्कूलों को खोलने को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अनुमति मिलने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह निर्णय लिया है. इसके तहत सात जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए स्कूल खुलेंगे, जबकि अन्य 17 जिलों में सभी कक्षाओं अर्थात पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुलेंगे.
तय समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
ऐसे में अब झारखंड के स्टूडेंट्स और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है. चार फरवरी से राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की अनुमति दे दी गई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्हों ने कहा कि राज्यर में तय समय पर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी. परीक्षा का मोड ऑफलाइन होगा. वहीं उन्होंने बताया कि रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा और सरायकेला में 9वीं क्लास से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. जबकि बाकी जिलों में क्लास वन से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की समीक्षा के बाद इन सात जिलों में भी जल्द ही क्लास वन से आठवीं तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि स्कूल खुलने की अनुमति के साथ ही स्कूलों के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई है. स्कूलों को खोलते ही नए नियमों का पालन भी करना होगा. स्कूलों में सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, यह सारी व्यवस्था स्कूल प्रबंधन को सुनिश्चित करनी होगी. इसके साथ ही स्कूलों को अपने क्लास रूम से लेकर स्टाफ रूम और कारिडोर तक को समय-समय पर सैनिटाइज कराना होगा. वहीं स्कूलों में केवल ऐसे शिक्षकों को क्लास लेने की इजाजत होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया हो. स्कूलों और संस्थानों में किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे. कक्षा में शिक्षक व छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट
