नई दिल्ली : बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी. पहली बार महिलाएं खेलेंगी. इन आठ टीमों में मुकाबला होगा. जिसमें भारत की टीम भी भाग लेगी. ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले 1998 में एक बार पुरुष क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा था. उस समय शॉन पोलाक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल में चार विकेट से हराया था. उन खेलों में सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और महेला जयवर्धने जैसे सितारों ने भाग लिया था. बारबाडोस, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ग्रुप ए में हैं जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का ग्रुप बी में रखा गया है.