द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटर वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. बिहार में एक हजार 471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 13 लाख 45 हजार 939 विद्यार्थी शामिल होंगे. पटना जिले में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा. परीक्षा के पहले बिहार बोर्ड की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं, सेंटर पर होने वाली कई परेशानियों से कैसे निपटना है इसके बारे में भी बताया गया है.
आपको बता दें कि इंटर की वार्षिक परीक्षा दो पाली में आयोजित किया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 में खत्म होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शुरू होकर शाम 4:45 में खत्म होगी. छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने, ओएमआर शीट भरने और सभी चीजों को समझने के लिए दिया जाएगा.
वहीं कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जा रहा है. गेट पर छात्रों को इंट्री के बाद हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जो छात्र मास्क भूल गए हैं उनको गेट पर मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है. आपको ताजा तस्वीर राजधानी पटना के देवीपद चौधरी शहीद स्मारक मिलर हाईस्कूल का दिखा रहे हैं. कड़ाके की ठंड को देखते हुए छात्रों को जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई है. आज पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा आयोजित की गई है, दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट